Health Mela at Pataudi General Civil Hospital, Dist. Gurugram, Haryana

Date: September 22, 2023


२० जनवरी को पटौदी में राजकीय सामान्य अस्पताल में एक स्वस्थ मेले का आयोजन किया गया जिसमें अलग अलग विषय पर जानकारी देने के लिए काउंटर लगाए गए, इस हेल्थ मेले का आयोजन राज्य सरकार की तरफ से था और इस मेले का उद्देश्य राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से जनता को परिचित करवाना तथा स्वास्थ के लिए आम जनता को जागरूक करना भी था। गुरुग्राम स्वस्थ अधिकारी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरू यादव प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ने ऑर्गन इंडिया को भी इस मेले में आने का निमंत्रण दिया था ताकि मेले में आये लोगो को अंगदान के प्रति जागरूक बनाया जा सके।  ऑर्गन इंडिया से अपराजिता वर्मा जो की चीफ ऑपरेटिंग अफसर हैं और दिव्या गुसाई और अरबाज़ मोहम्मद भी इस मेले का हिस्सा बने। आधिकारिक सूत्रों की तरफ से बताया गया है की करीब १८२८ लोगों ने इस मेले में आकर जानकारी एकत्रित की और स्वास्थ लाभ उठाया।  ऑर्गन इंडिया डॉ नीरू यादव और डॉ अनुज गर्ग  की इस पहल के लिए उनका आभारी है। इस मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ वीरेंद्र यादव , मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गुरुग्राम भी मौजूद थे।

Have Any Query

Connect with us

Toll-free Helpline Number

1800-1203-648